बिजनौरः बसपा के पश्चिम यूपी के संयोजक इमरान मसूद गुरुवार को बिजनौर बसपा कार्यालय पहुंचे. मीडिया से मुखातिब होते हुए इमरान ने कहा कि बीजेपी यूपी के मुसलमानों का उत्पीड़न कर रही है. नगर निकाय चुनाव मे बीजेपी मुसलमानों को टिकट भी दे तो मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देगा. यूपी में सपा अपना आधार खो चुकी है, जितना वोट मुसलमानों ने सपा को दिया था अगर बसपा को वोट दिया होता तो आज यूपी में दो तिहाई बहुमत से मायावती की सरकार होती.
नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज बिजनौर राजनीती का अखाड़ा बना हुआ है. बसपा और कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने जिले में डेरा डाल रखा है. बसपा से इमरान मसूद और कांग्रेस से नसीमुद्दीन सिद्दीकी बिजनौर मे पहुंचे हुए हैं. वहीं, बसपा के हाल ही मे पश्चिम के संयोजक बनाये गए इमरान मसूद ने बसपा कार्यलय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि यूपी के मुसलमानों को सपा पर जो भ्रम था वो टूट गया और मैं भी भ्रम में था जो सपा मे गया था. अगर मुसलमान विधानसभा चुनाव मे बसपा को वोट देता तो आज यूपी मे दो तिहाई बहुमत से मायावती की सरकार होती. इमरान मसूद ने कहा कि सपा का जो वोट बैंक का आधार था वह आधार ही खत्म हो गया. आगामी नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव और अगला विधानसभा चुनाव 2027 मे मुसलमान बसपा को वोट करेगा.