उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में गैंगस्टर्स की 80 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क

बिजनौर में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज गोकशी व गैंगस्टर अभियुक्तों की संपत्ति को कुर्क करते हुए 80 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की.

etv bharat
गैंगस्टर्स की 80 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क

By

Published : Jun 11, 2022, 6:20 PM IST

बिजनौर: पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज गोकशी व गैंगस्टर अभियुक्तों की 80 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की. गैंगस्टर अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने अभियुक्तों से अवैध रूप से अर्जित की गई अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इसमें करीब 4 मकान जिनकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है. पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने डीएम के आदेश के बाद कुर्क कर ली है.

थाना कोतवाली देहात के सराय डुडम्बर गांव के रहने वाले फहीम, मोमिन, शकील व आसिफ गोकशी व गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त हैं. पुलिस ने अवैध रूप से बनाई गई इनकी संपत्ति को कुर्क करते हुए लगभग 80 लाख रुपये की संपत्ति को राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम के सामने कुर्क करके सील कर दिया है. पुलिस ने गांव में पहुंचकर चारों अभियुक्तों द्वारा बनाए गए अवैध रूप से चार मकानों में सील लगाकर मकान में ताला लगा दिया है.

इसे भी पढ़े-ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क

इस मामले में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि गोकशी व गैंगस्टर एक्ट के चार अभियुक्तों की अवैध अचल संपत्ति को पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने आज कुर्क किया है. इन बदमाशों ने अवैध रूप से कमाई गई धनराशि से इन मकानों को बनाया था. जिसके चलते इनकी अवैध संपत्ति को आज कुर्क कर लिया गया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details