बिजनौर: पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज गोकशी व गैंगस्टर अभियुक्तों की 80 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की. गैंगस्टर अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने अभियुक्तों से अवैध रूप से अर्जित की गई अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इसमें करीब 4 मकान जिनकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है. पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने डीएम के आदेश के बाद कुर्क कर ली है.
थाना कोतवाली देहात के सराय डुडम्बर गांव के रहने वाले फहीम, मोमिन, शकील व आसिफ गोकशी व गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त हैं. पुलिस ने अवैध रूप से बनाई गई इनकी संपत्ति को कुर्क करते हुए लगभग 80 लाख रुपये की संपत्ति को राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम के सामने कुर्क करके सील कर दिया है. पुलिस ने गांव में पहुंचकर चारों अभियुक्तों द्वारा बनाए गए अवैध रूप से चार मकानों में सील लगाकर मकान में ताला लगा दिया है.