उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः पुलिस ने मदरसे में मारा छापा, अवैध तमंचा और कारतूस के साथ छह गिरफ्तार - बिजनौर में पुलिस ने मदरसे में की छापेमारी

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शेरकोट थाना क्षेत्र के एक मदरसे पर बुधवार को छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

मदरसे में छापेमारी के दौरान पुलिस.

By

Published : Jul 11, 2019, 7:37 AM IST

बिजनौरः जनपद के शेरकोट थाना क्षेत्र में एक मदरसे में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 6 अवैध तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने मदरसा संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मदरसे में कुल 21 बच्चे पढ़ते हैं. इसमें 14 बच्चे बिहार के और 7 बच्चे यूपी के हैं.

मदरसे में छापेमारी करती पुलिस.

मुखबिर ने दी थी सूचना-

  • पुलिस ने शेरकोट थाना क्षेत्र के दारुल हमीदिया मदरसे में छापेमारी की.
  • छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए.
  • मदरसे में तमंचा होने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी.
  • अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये तमंचे कहां से आए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद, कारी सिकंदर, कारी साबिर, जफर हजरत अजीजुर्रहमान और उसके बेटे सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details