उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, दारोगा घायल - बिजनौर में अवैध शराब की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अवैध शराब की छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं मे हमला बोल दिया. हमले में दारोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

etv bhaRAT
बिजनौर में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर बोला हमला

By

Published : Mar 2, 2020, 9:16 AM IST

बिजनौर:पुलिस ने देर रात अवैध शराब बनने वाले ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला किया. इस हमले में एक दारोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बिजनौर पुलिस टीम पर हमला.

जिले में आए दिन कच्ची शराब और अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में होली के मद्देनजर बिजनौर की बढ़ापुर पुलिस द्वारा देर रात गांव चोहड़वाला में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों पर कार्रवाई कर कई लीटर लहन को नष्ट किया गया.

इसे भी पढ़ें:-संसद में भी उठेगा दिल्ली हिंसा मुद्दा, विपक्ष करेगा गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details