उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार - बिजनौर खबर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है, जबकि उसका दो साथी फरार हो गया.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़
अवैध असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़

By

Published : Nov 28, 2019, 3:30 PM IST

बिजनौरःएसपी द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान दो अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए हैं.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
  • चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर खादर में शिवचरण के मकान पर पुलिस ने दबिश दी.
  • दबिश के दौरान अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए पुलिस ने शिवचरण को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
  • अवैध शस्त्रों के निर्माण से जुड़े पीतम और सोनू अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
  • पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री से 5 तमंचा, 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
  • साथ ही काफी बड़ी मात्रा में अर्ध बने अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.

चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अभियुक्त को अवैध असलहा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी शिवचरण ने बताया कि तीनों मिलकर काफी दिनों से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते थे. इन अवैध असलहा को आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने का भी काम कर रहे थे.
-संजीव त्यागी,एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details