बिजनौरःएसपी द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान दो अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए हैं.
- चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर खादर में शिवचरण के मकान पर पुलिस ने दबिश दी.
- दबिश के दौरान अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए पुलिस ने शिवचरण को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
- अवैध शस्त्रों के निर्माण से जुड़े पीतम और सोनू अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
- पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री से 5 तमंचा, 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
- साथ ही काफी बड़ी मात्रा में अर्ध बने अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.