उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध तंमचा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

बिजनौर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़
बिजनौर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Jul 23, 2020, 8:31 PM IST

बिजनौर: जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचे सहित पांच अवैध शस्त्र बरामद किए हैं.

जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर खादर के एक पुराने खंडहर पर चांदपुर पुलिस मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए दो युवकों फुरकान और शैलभ को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अवैध कारोबार में जुड़े प्रियांशु और बादशाह नाम के दो अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, तीन 12 बोर के तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और बड़ी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए हैं.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी फुरकान ने पुलिस को बताया कि चारों मिलकर काफी दिनों से अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे हैं, जिन्हें वह आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम कर रहे थे. साथ ही जिला पंचायत के चुनाव को लेकर भी अवैध असलहा बनाने का काम किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details