बिजनौर: जिले के थाना नांगल निवासी युवक रामदयाल ने अपनी पत्नी से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने जब मृतका की लड़की से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पति रामदयाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- रामदयाल और उसकी पत्नी बबीता के बीच काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था.
- हत्यारोपी पति ने बताया कि उसके पत्नी का चाल चरित्र ठीक नहीं था.
- चाल चरित्र को लेकर रामदयाल ने कई बार अपनी पत्नी को समझाया था.
- रामदयाल के समझाने के बाद भी पत्नी हरकतें बंद नहीं हुईं.
- बीते 3 सितंबर को रामदयाल ने पत्नी के सिर पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया.
- आरोपी पति रामदयाल ने पत्नी के शव को जला दिया.
- पुलिस ने जब मृतका की लड़की से बात की तो मामले का खुलासा हुआ.