उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार - बिजनौर में महिला की हत्या

यूपी के बिजनौर जिले में रामदयाल ने अपनी पत्नी से तंग आकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति.

By

Published : Sep 9, 2019, 5:28 PM IST

बिजनौर: जिले के थाना नांगल निवासी युवक रामदयाल ने अपनी पत्नी से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने जब मृतका की लड़की से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पति रामदयाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते एसपी संजीव त्यागी.
क्या है मामला
  • रामदयाल और उसकी पत्नी बबीता के बीच काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था.
  • हत्यारोपी पति ने बताया कि उसके पत्नी का चाल चरित्र ठीक नहीं था.
  • चाल चरित्र को लेकर रामदयाल ने कई बार अपनी पत्नी को समझाया था.
  • रामदयाल के समझाने के बाद भी पत्नी हरकतें बंद नहीं हुईं.
  • बीते 3 सितंबर को रामदयाल ने पत्नी के सिर पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया.
  • आरोपी पति रामदयाल ने पत्नी के शव को जला दिया.
  • पुलिस ने जब मृतका की लड़की से बात की तो मामले का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ें- हापुड़ में भाजपा नेता की हत्या के बाद इंस्पेक्टर और सीओ को हटाने की मांग

थाना नांगल निवासी रामदयाल ने अपनी पत्नी से परेशान होकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्यारे पति ने अपना जुर्म मानते हुए पुलिस को बताया कि पत्नी की आदतों से परेशान होकर उसने पत्नी की हत्या कर उसके शव को जला दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
संजीव त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details