बिजनौर:29 अक्टूबर को सुबह तड़के अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक महिला शिक्षक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस घटना में जहां एक बदमाश को गोली लगी है तो वहीं पुलिस का एक सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए बताया कि महिला शिक्षिका की हत्या के पीछे कोई और नहीं उसका पति है. पुलिस जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
बता दें कि 29 अक्टूबर को थाना कोतवाली शहर के नुमाइश ग्राउंड के पास साकेत कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. उधर शिक्षिका प्रियादत शर्मा के परिजनों द्वारा आरोपी पति कमल और अन्य लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर गई थी. आज धनतेरस के त्योहार को देखते हुए पुलिस द्वारा जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान के तहत बिजनौर के चांदपुर रोड के दारानगर गंज के पास पुलिस चेकिंग को देखते हुए बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश राजू को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी छोटू घटनास्थल से फरार हो गया है.
पुलिस छानबीन में पता चला कि 29 अक्टूबर को महिला शिक्षिका जो कि एक विद्यालय में संविदा शिक्षिका थी. मृतक शिक्षिका का पति से दहेज व अन्य मामले को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर आरोपी पति ने अपने ड्राइवर विक्रांत के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कराने के लिए बदमाशों को 5.50 लाख की फिरौती दी थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक बदमाश राजू को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजू ने पुलिस को बताया कि मृतका के पति ने उन्हें अपनी पत्नी को मारने के लिए सुपारी दी थी. जिसके बाद इन बदमाशों ने महिला शिक्षिका को 29 अक्टूबर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.