उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज - kiratpur region bijnor

यूपी के बिजनौर में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला ने पति पर मारपीट कर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है.

महेश कुमार, सीओ.

By

Published : Aug 11, 2019, 2:34 PM IST

बिजनौर:कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन तलाक का नया मामला सामने आया है. यहां फतवा जारी करने वाले एक मुफ्ती आरिफ ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. वहीं आरोपी पर पत्नी को पीटने का भी आरोप है. पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पीड़िता ने दी मामले की जानकारी.

पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मुस्लिम परिवार में खुश का माहौल

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के कोतवाली शहर का मामला.
  • पीड़िता अर्शी की शादी अप्रैल 2019 में किरतपुर क्षेत्र के रहने वाले मुफ्ती मोहम्मद आरिफ से हुई थी.
  • शादी के बाद से ही मुफ्ती आरिफ अर्शी से दहेज की मांग करता था.
  • साथ ही अर्शी ने आरोप लगाया है कि आरिफ का किसी महिला के साथ अवैध संबंध है.
  • अर्शी के मना करने पर भी मुफ्ती ने महिला से संबंध नहीं तोड़ा और अर्शी को तीन तलाक दे दिया.
  • पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरिफ ने उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर मारने की कोशिश की .
  • पीडित मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई, तब जाकर पीड़ित परिजनों ने कानून का सहारा लिया.

पीड़िता ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी हमनें जांच कराई. मामला सही पाया गया है. मुकदमा दर्ज करा लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
महेश कुमार, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details