उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब के लिए पत्नी से नहीं मिला पैसा, पति ने की आत्महत्या - husband commits suicide after not getting money from wife

यूपी के कन्नौज से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे न मिलने से नाराज पति ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

परिजनों में हंगामा.
परिजनों में हंगामा.

By

Published : Feb 23, 2021, 2:10 PM IST

बिजनौर:जनपद से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहां पत्नी से शराब के पैसे न मिलने पर पति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों ने संबंधित थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह.

गोली मारकर की आत्महत्या
चांदपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांवडी के रहने वाले संजीव उर्फ कलवा ने पत्नी से विवाद के बाद 315 बोर के तमंचे से गोली मारकह आत्महत्या कर ली. गोली लगने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि संजीव आए दिन उसकी पत्नी को परेशान करता था. शराब के पैसे को लेकर आए दिन उसके घर में झगड़े होते रहते थे.

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति ने सोमवार रात शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और पत्नी से रुपये न मिलने की एवज में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-एमएलसी की सुरक्षा में लगे सिपाही का बंद कमरे में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details