बिजनौर : बिजनौर जिले सेएक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि एक पति ने करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इससे पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है. ये आरोप महिला के परिजनों ने लगाया है. वहीं यह सनसनीखेज मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पति का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वहीं पति करवा चौथ का त्योहार मनाने के लिए प्रेमिका के पास चला गया था. जब वो घर लौटा तो उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए पति ने अपनी पत्नी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी. इस हादसे में महिला बुरी तरह से झुलस गई है. डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर में इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
आपको बता दें, थाना किरतपुर क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर के रहने वाले दिवाकर का सोमवार की रात अपनी पत्नी दीपा से एक युवती को लेकर विवाद हुआ था. जानकारी के मुताबिक, करवा चौथ के दिन पति हरिद्वार में रहने वाली अपनी प्रेमिका के संग करवा चौथ मनाने चला गया था. वहां से लौटने के बाद बुधवार को पति का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया. कुछ ही देर में मामला मारपीट तक पहुंच गया. गुस्साए पति ने पत्नी से मारपीट करते हुए उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया. पीड़िता की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घर पर आ गए. मोहल्ले वालों ने किसी तरह दीपा के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और डायल 112 पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढे़ं-ओवैसी पर वसीम रिजवी का बड़ा हमला, हिंदुओं के कत्ल की पूछी तारीख
गंभीर रूप से झुलसी दीपा को लोग आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने महिला की हालत को नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया. उधर महिला के परिजनों ने पति सहित घर के 5 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. दूसरी तरफ आरोपी पति अपने घर वालों के साथ फरार हो गया है. इस घटना को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने फोन पर बताया कि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.