बिजनौर: लॉकडाउन के दौरान एक घर में रखे सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से आग लग गई. आग लगने के कारण घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया. मोहल्ले वालों की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया. सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची.
बिजनौर: सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख - घर में लगी आग
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला के घर में सिलेंडर लीकेज की वजह से आग लग गई. वहीं सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची.
सिलेंडर लीकेज की वजह से घर आग लग गई.
सिलेंडर में लगी आग
मोहल्ला नौधा के एक घर में सिलेंडर में आग लग गई. शबनम ने बताया कि घर पर सिलेंडर मंगवाया था. सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई. आग कुछ ही समय में घर में फैल गई. घर की छत पर पड़ी पन्नी में आग लगने की वजह से घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया.
आग से पूरे घर का सामान जलकर राख हो गया. वहीं खर्च के लिए रखे कुछ पैसे भी इस आग जल गए हैं.
शबनम, पीड़ित महिला