बिजनौर: जिले के एक बड़े होटल में रसूखदार दबंगों ने आधी रात को खूब उत्पात मचाया. दबंगों ने होटल के मैनेजर और कर्मचारी को लात घूसों से जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए. दबंगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस होटल मालिक की तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दबंगों की तलाश शुरू कर दी है.
पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड स्थित चैताली होटल का है. चैताली होटल में शुक्रवार रात दो युवक नशे की हालत में पहुंचे और कमरा बुक कराने के लिए बोला. तभी पीछे से कुछ और युवक आ धमके. यह सभी शराब के नशे में थे. बुकिंग कराने के दौरान सभी दबंग होटल रूम में शराब उपलब्ध कराने की भी मांग कर रहे थे. लेकिन होटल मैनेजर ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद होटल मैनेजर देवेंद्र ने कमरा बुक करने के लिए युवकों से आईडी मांगी. दबंगों ने आईडी देने से मना करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और मैनेजर को लात घूसों से पीटने के लिए उतारू हो गए.