बिजनौर:मई के महीने में होने वाली बेमौसम की बारिश ने लोगों को बढ़ रही गर्मी से जरूर राहत दी है, लेकिन इस बारिश से किसानों के चहेरे पर एक बार फिर से मायूसी छा गई है. जिले में रविवार को अचानक से मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इस बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है.
जिले में रविवार को अचानक तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जहां इस समय किसान गन्ने की बोवाई में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसान की गेहूं की फसल खेत में अभी भी पड़ी है. इस बारिश से अबकी बार गेहूं की फसल को काफी नुकसान होता दिख रहा है. अगर आगे भी इसी तरह से बारिश और तेज हवाओं का प्रकोप देखने को मिला तो किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा.