उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश - बिजनौर कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार को अचानक दिन में मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. अचानक हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

बिजनौर में भारी बारिश.
बिजनौर में भारी बारिश.

By

Published : May 10, 2020, 10:53 PM IST

बिजनौर:मई के महीने में होने वाली बेमौसम की बारिश ने लोगों को बढ़ रही गर्मी से जरूर राहत दी है, लेकिन इस बारिश से किसानों के चहेरे पर एक बार फिर से मायूसी छा गई है. जिले में रविवार को अचानक से मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इस बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है.

जिले में रविवार को अचानक तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जहां इस समय किसान गन्ने की बोवाई में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसान की गेहूं की फसल खेत में अभी भी पड़ी है. इस बारिश से अबकी बार गेहूं की फसल को काफी नुकसान होता दिख रहा है. अगर आगे भी इसी तरह से बारिश और तेज हवाओं का प्रकोप देखने को मिला तो किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा.

कोरोना महामारी से प्रदेश और देश की आर्थिक स्थिति पहले से काफी खराब है. ऐसे में इस मौसम में हो रही बारिश ने लोगों की आर्थिक चिंता को और बढ़ा दिया है. दिन में अचानक आए काले बादलों के कारण अंधेरा छा गया और बारिश से होने लगी. ऐसे में सड़क पर चलने वाले वाहन स्वामियों को अपने वाहनों की लाइट जला कर सड़क पर चलना पड़ा.

ये भी पढ़ें-बिजनौर: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details