उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: ओलावृष्टि व बारिश से फसलों का भारी नुकसान, गेहूं की फसल गिरी - मौसम की खबरें

बीती रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों का भारी नुकसान हो गया है. किसानों का कहना है कि इस बारिश की वजह से लाखों रुपयों की फसलों का नुकसान हो गया है.

वर्षा से फसलों का भारी नुकसान
वर्षा से फसलों का भारी नुकसान

By

Published : Feb 26, 2020, 4:48 PM IST

बिजनौर: ओलावृष्टि और बारिश से लोगों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है. किसानों का मानना है कि बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा ही है, वहीं सरसो, आलू और मटर की फसल भी बर्बाद हुई है. फरवरी माह के अंत में हो रही ओलावृष्टि और बारिश से गन्ने की फसल पर बुरा असर हुआ है. इसके साथ ही सरसों की फसल सहित गेहूं की फसल जमीन में गिर गई है. इस ओलावृष्टि से किसानों को खेती में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

बारिश से फसलों का हुआ भारी नुकसान.

बारिश के कारण किसान को भारी नुकसान

  • बीती रात जिले में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.
  • गेहूं की फसल सहित सरसों व मटर व आलू की फसल भी बर्बाद हुई हो गई है.
  • किसान इस बारिश और ओलावृष्टि से बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है.
  • किसान समय से गन्ने का पेमेंट न मिलने से पहले से ही बेहाल थे.
  • ओलावृष्टि और बारिश से किसान की फसल पर और भी बुरा असर पड़ा है.

इसे भी पढ़ें:-बिजनौर: शंटिंग के दौरान पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details