जेल से छूटकर आए हेड कांस्टेबल ने महिला को दी जान से मारने की धमकी - Bijnor news
यूपी के बिजनौर में हेड कांस्टेबल ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है. हेड कांस्बटेल अभी कुछ महीने पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया है.
बिजनौरः महिला और उसकी बेटी से रेप के आरोप में जेल जा चुका हेड कांस्टेबल ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी है. हेड कांस्बटेल अभी कुछ महीने पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया है. महिला ने इस घटना की सूचना बिजनौर थाना कोतवाली पुलिस को दी है. पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.
रेप के आरोप में जेल गया था कांस्टेबल
बिजनौर जिले का रहने वाला मनोज रस्तोगी हेड कांस्टेबल के पद पर मुरादाबाद जिले के थाने में तैनात था. लगभग 6 महीने पहले बिजनौर की रहने वाली महिला ने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार पर अपने और बेटी के साथ रेप करने का मुकदमा बिजनौर थाना कोतवाली शहर में दर्ज करवाया था. इस मुकदमे में आरोपी हेड कांस्टेबल जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित महिला ने बताया कि हेड कांस्टेबल मनोज रस्तोगी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर हेड कांस्टेबल मनोज रस्तोगी के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे की जांच पड़ताल कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.