उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी हेड कांस्टेबल ने किया सरेंडर - दुष्कर्म के आरोपी पुलिस कांस्टेबल ने किया सरेंडर

बिजनौर जिले में दुष्कर्म के आरोपी हेड कांस्टेबल ने शहर कोतवाली में सरेंडर कर दिया. हेड कांस्टेबल पर एक महिला ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं हेड कांस्टेबल ने इन आरोपों को गलत बताया है.

कांस्टेबल ने किया सरेंडर.
कांस्टेबल ने किया सरेंडर.

By

Published : Dec 26, 2020, 4:39 PM IST

बिजनौरः मुरादाबाद में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात मनोज रस्तोगी ने दुष्कर्म के मामले में बिजनौर थाना कोतवाली शहर पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. दुष्कर्म के मामले में हेड कांस्टेबल हाईकोर्ट में स्टे के लिए गया हुआ था, लेकिन पॉक्सो एक्ट सहित धारा-376 में हेड कांस्टेबल को राहत न मिलने पर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. हेड कांस्टेबल ने कहा कि महिला ने उसको फंसाने का झूठा आरोप लगाया है. उधर सरेंडर करने के मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी देते एसपी.

मुरादाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज रस्तोगी पर 31 अक्टूबर को एक महिला ने थाने में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने हेड कांस्टेबल मनोज रस्तोगी को थाने में आने के लिए कहा था, लेकिन आरोपी मनोज रस्तोगी के थाने न पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी के मकान में कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था.

इस प्रकरण को लेकर आरोपी मनोज रस्तोगी का कहना है कि महिला द्वारा उसको झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. महिला ने एक बार दुष्कर्म का मुकदमा लिखवा कर उससे समझौता भी कर लिया था, लेकिन 31 अक्टूबर को महिला ने फिर से थाना कोतवाली शहर में मेरे खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इस घटना को लेकर वह हाईकोर्ट से स्टे के लिए गया था, लेकिन स्टे न मिलने पर उसने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में सरेंडर कर दिया.

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा अपने बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ थाना कोतवाली शहर में पॉक्सो एक्ट और धारा 376 में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें पुलिस ने आज आरोपी मनोज रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details