बिजनौरः मुरादाबाद में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात मनोज रस्तोगी ने दुष्कर्म के मामले में बिजनौर थाना कोतवाली शहर पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. दुष्कर्म के मामले में हेड कांस्टेबल हाईकोर्ट में स्टे के लिए गया हुआ था, लेकिन पॉक्सो एक्ट सहित धारा-376 में हेड कांस्टेबल को राहत न मिलने पर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. हेड कांस्टेबल ने कहा कि महिला ने उसको फंसाने का झूठा आरोप लगाया है. उधर सरेंडर करने के मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुरादाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज रस्तोगी पर 31 अक्टूबर को एक महिला ने थाने में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने हेड कांस्टेबल मनोज रस्तोगी को थाने में आने के लिए कहा था, लेकिन आरोपी मनोज रस्तोगी के थाने न पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी के मकान में कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था.