बिजनौर:जिले में पाकिस्तान ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं और सिख समाज के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका. सिख समाज के लोगों ने नगर पालिका चौराहे पर पहुंचकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. सिख समाज के लोगों ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने और पथराव करने की घटना के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंका है.
सिख समाज व हिंदू समाज के लोगों ने पाकिस्तान का फूंका पुतला
- पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की घिनौनी वारदात के बाद देशभर में गुस्सा है.
- इसी के चलते हिंदू जागरण मंच और गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में नगर पालिका के गुरुद्वारा चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका.
- सिख समाज के लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.
- गुरुद्वारा सिख कमेटी के कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपति और पीएम के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा है.
- इसमें पाक में रह रहे अल्पसंख्यकों पर अत्ययाचार किया जा रहा है, उनकी सुरक्षा की गुहार लगाई गई है.
- सिख समाज के लोगों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.