उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा यात्रा का शुभारंभ 27 को बिजनौर से, बुलन्दशहर में होगा भव्य आयोजन

बिजनौर से 27 जनवरी को गंगा नदी के रास्ते गंगा यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए बुलंदशहर में भी भव्य तैयारियां की जा रही हैं. मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने सभी अधिकारियों की जबावदेही तय की और तमाम तैयारियों का जायजा लिया.

etv bharat
मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने तैयारियों का लिया जायजा

By

Published : Jan 15, 2020, 12:23 PM IST

बुलंदशहर: गंगा यात्रा की शुरुआत बिजनौर से 27 जनवरी को प्रस्तावित है, जबकि 28 जनवरी को गंगा नदी के रास्ते टीम बुलन्दशहर जिले में प्रवेश करेगी. इसी बारे में मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने जिले में पहुंचकर तमाम तैयारियों का जायजा लिया. यात्रा सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के बारे में बुधवार को मेरठ कमिश्नर ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, सीडीओ सुधीर कुमार रुंगटा, एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार, एडीएम मनोज सिंघल, एसएसपी संतोष कुमार सिंह, परियोजना निदेशक सर्वेशचंद्र समेत जिले के तमाम अधिकारियों के साथ तैयारियों पर चर्चा की.

मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने तैयारियों का लिया जायजा.

जिले में 28 जनवरी को होगा गंगा यात्रा का भव्य आयोजन

  • जिले के गंगा घाटों पर विशेष तौर से तैयारियां की जा रही हैं.
  • बुलंदशहर में केंद्र सरकार की टीम गंगा नदी के रास्ते जिले के अलग-अलग घाटों पर पहुंचेगी.
  • इसके साथ ही यहां पर भव्य आयोजन किया जाएगा.
  • छोटी काशी के नाम से मशहूर अनूपशहर के मस्तराम घाट, डिबाई के राजघाट-रामघाट और बसी घाटों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है.
  • मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने गंगा यात्रा को सकुशल और सुरक्षित कराने के लिए जिला स्तर पर तैयारियों की समीक्षा बैठक की.
  • इस दौरान संबंधित सभी विभागों की जबावदेही सुनिश्चित की गई गई.
  • साथ ही जिम्मेदारियों को पूर्ण करने के बारे में दिशानिर्देश दिए गए.

इन गांवों में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर सरकारी योजनाओं की जानकारी गांवों में घर-घर तक पहुंचाई जा रही है. इस बारे में अधिकारियों को पूरी तरह से सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि गंगा में प्रदूषित पानी का डिस्चार्ज कहीं भी न होने पाए. इस दौरान मेरठ कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों को गंगा यात्रा को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए.
-अनिता सी मेश्राम, कमिश्नर


इसे भी पढ़ें-वाराणसीः गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सूर्य मकर राशि में कल करेंगे प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details