बिजनौर : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप के अनुसार, यहां एक दोस्त ने ही अपने दोस्त का कत्ल कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गया. वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्तों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इसी क्रम में आरोपी ने बिजनौर के एक होटल में अपने दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर मौका से फरार हो गया. युवक की लाश होटल के कमरे से बरामद हुई है. मृतक युवक की पहचान शाबाज के तौर पर हुई है, दिल्ली के कल्याणपुरी का रहने वाला था. एसपी ने फरार आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठित कर दी है. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, दिल्ली से शाबाज अपने साथी के साथ कार से बिजनौर के नजीबाबाद इलाके में गया था. इसी क्रम में पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद रविवार को असने अपने दोस्त की हत्या कर फरार हो गया. रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास बिजनौर के नजीबाबाद के कान्हा होटल के रूम नम्बर 105 से लाश मिलने की पुलिस को सूचना मिली.