उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में भागवत कथा के दौरान दबंगों ने की मारपीट - crime news of bijnor

यूपी के बिजनौर में भागवत कथा के दौरान दबंगों ने वहां मौजूद लोगों से मारपीट की. इस मारपीट में 6 लोग घायल हो गए.

बिजनौर में मारपीट
बिजनौर में मारपीट

By

Published : Jan 2, 2021, 5:14 PM IST

बिजनौर: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव बरुकी में दबंगों द्वारा भागवत कथा के दौरान उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. गांव में भागवत चल रही थी. इस दौरान गांव के ही चार दबंगों ने शराब के नशे में वहां मौजूद लोगों और प्रवचन करने वाले पंडित के साथ मारपीट की. इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

मारपीट में 6 लोग हुए घायल

बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव बरुकी में शुक्रवार रात भागवत कथा का पाठ चल रहा था. इसी दौरान गांव के 4 दबंग युवक शराब के नशे में वहां पहुंचे और भागवत कथा सुन रहे भक्तों के साथ मारपीट करने लगे. दबंगों ने कथा सुना रहे पंडित को भी नहीं छोड़ा. दबंग युवकों ने हाथों में बेल्ट और डंडे लेकर भागवत कथा सुन रहे भक्तों के साथ मारपीट की. इस उत्पात में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि बरुकी गांव में भागवत कथा के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर एसपी देहात संजय कुमार व थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम को घटनाक्रम की जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details