उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: आईटीबीपी जवान समेत लूट के चार आरोपी गिरफ्तार - bijnor samachar

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक बाइक, मोबाइल और नगद रुपए बरामद किए गए हैं.

etv bharat
आईटीबीपी जवान समेत लूट के चार आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 11, 2020, 3:16 PM IST

बिजनौर:जिले में थाना कोतवाली देहात से 29 दिसंबर को हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुंदकी शुगर मिल के पास बीयर ठेके पर तैनात सेल्समैन से अज्ञात बदमाशों ने लूट की थी. इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आईटीबीपी जवान समेत लूट के चार आरोपी गिरफ्तार.

लूट की घटना में आइटीबीपी के जवान ने अपने तीन साथियों के साथ एक बाइक, मोबाइल और 8530 रुपया नगद लूटे थे. आईटीबीपी के जवान ने इस लूट की घटना को अपनी केटीएम बाइक से अंजाम दिया था. जिसकी कीमत 2 लाख बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने इस लूट की घटना में शामिल चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लूट के गिरोह में एक आइटीबीपी का जवान शामिल है. जवान असम में तैनात है, वह अपने गांव महलकी थाना कोतवाली देहात आया हुआ था. जवान ने अपने दोस्त अंकुर, राहुल और शुभम के साथ मिलकर उसने ठेके पर तैनात सेल्समैन सुनील कुमार से लूट की थी
संजीव त्यागी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details