बिजनौर सड़क हादसे में 4 की मौत, 1 घायल - बिजनौर न्यूज
08:03 October 31
पुलिस ने रेस्क्यू करके गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला है.
बिजनौर: जिले में देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. तलाब में गिरने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला है.
जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. तालाब में कार गिरने से कार में सवार तनवीर,छोटू,राजू,इसरार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसी कार में सवार हनीफ बच गया. ये सभी लोग रावडी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली के रहने वाले हैं. यह सभी लोग कार में सवार होकर बरेली से कलियर रुड़की के लिए निकले थे.
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाल लिया है. वहीं सभी मृतकों के शवों को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है. घायल हनीफ को इलाज के लिए पुलिस ने थाना नहटौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.