बिजनौर: जिले में दो पक्षों में मामूली कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से गोली चली, जिसमें दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए. एक दुकान के किनारे रखे पत्थर को हटाने को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी.
जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव सुहागपुर के रहने वाले परवेज नाम के युवक की गांव में एक परचून की दुकान है. दुकान के कोने पर एक पत्थर रखा हुआ था, जिससे कि ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. बीती रात यासीन नाम का ग्रामीण वहां से गुजर रहा था, उसकी पत्थर से टक्कर हो गई. यासीन ने दुकान के किनारे रखे पत्थर का विरोध करते हुए उसे हटाने के लिए कहा.