उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बदमाश की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह

बिजनौर में चार बदमाशों ने एक बदमाश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 5, 2021, 10:23 PM IST

बिजनौर : जिले में चार बदमाशों ने शुक्रवार को एक बदमाश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद बीच बाजार सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, रंजिश को लेकर बदमाश की हत्या की गई है.


बिजनौर जिले के थाना हल्दौर के झालू कस्बे में शुक्रवार को चार बदमाशों ने रचित नामक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी. रचित के खिलाफ पुलिस के रिकॉर्ड में कई मुकदमे दर्ज थे. रचित आपराधिक किस्म का व्यक्ति था. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से हत्या करके भाग रहे सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान सारिक, शादाब, शहजाद और शहबर के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया असलहा भी बरामद कर लिया गया है.

रचित नाम के युवक की चार बदमाशों द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया है. अभी पता चला है कि रंजिश को लेकर इन बदमाशों द्वारा रचित की हत्या की गई है. पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों से इस हत्याकांड के बारे में पूछताछ जारी है.

-डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details