बिजनौर: त्योहारों के सीजन में मिलावटी मिठाई का कारोबार तेजी से बढ़ता है. ऐसे में प्रशासन ने भी नकली मिठाई के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. रविवार को मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने शाहबाजपुर क्षेत्र में मिठाई की दुकान में छापा मारकर मिलावट करके बनाई जा रही 200 क्विंटल रसगुल्ले बरामद किये.
बिजनौर: एसडीएम ने मिठाई गोदाम पर मारा छापा, 200 क्विंटल मिलावटी रसगुल्ले बरामद - bijnor today news
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के शाहबाजपुर में रविवार को एसडीएम ने मिठाई के एक गोदाम पर छापा मारा और मिलावट कर बनाये जाने वाले 200 क्विंटल रसगुल्ले बरामद किये.
![बिजनौर: एसडीएम ने मिठाई गोदाम पर मारा छापा, 200 क्विंटल मिलावटी रसगुल्ले बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4449446-thumbnail-3x2-imge.jpg)
इसे भी पढ़ें :- बिजनौर: गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
पकड़ा गया मिलावटी रसगुल्ले का कारोबार
शनिवार को उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ मिलकर मंडावर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर में मिठाई की एक गोदाम पर छापा मारा और 200 क्विंटल मिलावटी रसगुल्ले बरामद किये. एसडीएम ने इन रसगुल्लों का सैम्पल ले लिया और लैबोरेट्री में जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही बरामद किये गये रसगुल्लों को नष्ट करने के आदेश खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को दिये और आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.