बिजनौर:कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही लगातर बारिश से बिजनौर शहर से गुजरने वाली मालन नदी इस समय उफान पर है. मालन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बिजनौर के मंडावर क्षेत्र में आने वाले रावली, ब्रह्मपुरी, मानसाहपुर, शहजादपुर, इनामपुरा, मोहम्मदपुर, औरंगाबाद, शकूरपुर सहित कई गांवों में बाढ़ के हालात हैं.
बिजनौर: लगातार बारिश से नदियां उफान पर, गांवों में बाढ़ की आशंका - यूपी न्यूज
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ग्रामीण इलाकों की बस्तियों में 4 से 5 फुट तक पानी भरा है. सड़कों पर पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया हैं. बिजनौर के मंडावर क्षेत्र में आने वाले कई गांव बाढ़ के हालात हैं.
लगातार बारिश से मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात.
कुछ गांवों में है बाढ़ की आशंका-
- मालन नदी के उफान पर होने से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मचा है.
- लगातर बारिश के चलते हरिद्वार-बिजनौर मार्ग पर लगभग 2 से 3 फुट पानी बह रहा है.
- मार्ग पर बहते पानी के कारण रावली- ब्रहमपुरी मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप है.
- गांवों में बाढ़ के हालात को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है.
लोगों ने आने जाने के लिए नदी में नाव लगा रखी है. मालन नदी का पानी गांव ब्रहमपुरी के कुछ घरों की ओर रूख कर चुका है. क्षेत्र के छात्र- छात्राओं को स्कूल जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
-अवधेश मिश्र, एडीएम