उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर इंटर स्टेट ठग गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

बिजनौर पुलिस ने एक इंटर स्टेट ठग गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग घरों से सोना चोरी करने और व्यापारियों से लूटपाट करने का काम करता था. फिलहाल पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजने का काम कर रही है.

पांच ठग गिरफ्तार
पांच ठग गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2021, 3:28 PM IST

बिजनौर :जिला पुलिस ने आज इंटर स्टेट ठग गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. सस्ता सोना देने के नाम पर यह सोना व्यापारियों को रुपए लेकर बुलाते थे और तमंचे के बल पर उनसे रुपए लेकर फरार हो जाते थे. एक व्यापारी द्वारा शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें नूरपुर रोड व धामपुर रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नकली आभूषण के सामान और तमंचा बरामद किया है.

शोर मचाने पर फरार हो गए ठग

हलदौर निवासी सुमित ने 8 अप्रैल को नूरपुर थाने में ठगी करने वालों के खिलाफ एक मुकदमा लिखाया था. पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि मयूर ज्वेलर्स पर काम करने वाले सागर नाम के व्यक्ति ने उसे सोना खरीदने के लिए 5 लाख रुपए लेकर नूरपुर व धामपुर रोड पर बुलाया था. वहां पर चार पहिया गाड़ी से आए 5 बदमाश अबरार, नाजिम, राहुल, सागर व रिजवान ने तमंचे के बल पर उनसे 5 लाख रुपये लूटने की साजिश रची थी, लेकिन शोर मचाने पर ये बदमाश मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पीड़ित ने थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. इसी ठगी के मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस ने 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी को जेल भेजने की कार्रवाई में लगी हुई है.

इसे भी पढे़ं-मथुरा में दिखी पुलिसवालों की क्रूरता, महिलाओं और बच्चियों से की बर्बरता

शातिर इंटर स्टेट ठग गिरफ्तार

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने ठगी गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि यह सोना व चांदी बेचने का झांसा देकर लोगों को शिकार बनाकर उनसे रुपए ठगने का काम करते थे. इन लोगों ने सुमित को भी अपना निशाना बनाया था. ये सभी ठग गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मुंबई, बेंगलुरु में जाकर, पॉश कालोनियों में बंद पड़े मकानों का ताला तोड़कर सोना चोरी करने का काम किया करते थे. दो महीने पहले नाजिम, रिजवान व सद्दाम ने अपने साथियों के साथ गुजरात के प्रेसिडेंट कॉलोनी में व नीलकमल के सामने रिद्धि-सिद्धि फ्लैट में चोरी की थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें नूरपुर व धामपुर रोड से गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो तमंचे, 7 डिब्बे प्लास्टिक जिसमें पीली धातु और सफेद धातु के आभूषण. घटना में शामिल एक गाड़ी व एक चाकू बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details