बिजनौर :जिला पुलिस ने आज इंटर स्टेट ठग गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. सस्ता सोना देने के नाम पर यह सोना व्यापारियों को रुपए लेकर बुलाते थे और तमंचे के बल पर उनसे रुपए लेकर फरार हो जाते थे. एक व्यापारी द्वारा शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें नूरपुर रोड व धामपुर रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नकली आभूषण के सामान और तमंचा बरामद किया है.
शोर मचाने पर फरार हो गए ठग
हलदौर निवासी सुमित ने 8 अप्रैल को नूरपुर थाने में ठगी करने वालों के खिलाफ एक मुकदमा लिखाया था. पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि मयूर ज्वेलर्स पर काम करने वाले सागर नाम के व्यक्ति ने उसे सोना खरीदने के लिए 5 लाख रुपए लेकर नूरपुर व धामपुर रोड पर बुलाया था. वहां पर चार पहिया गाड़ी से आए 5 बदमाश अबरार, नाजिम, राहुल, सागर व रिजवान ने तमंचे के बल पर उनसे 5 लाख रुपये लूटने की साजिश रची थी, लेकिन शोर मचाने पर ये बदमाश मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पीड़ित ने थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. इसी ठगी के मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस ने 5 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी को जेल भेजने की कार्रवाई में लगी हुई है.