बिजनौर:जिले में बदमाशों ने पत्र और फोन के माध्यम से एक व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. बदमाशों ने मेडिकल स्वामी के घर पर पत्र भेजकर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. वहीं रंगदारी की रकम न देने पर उसके बेटे को मौत के घाट उतार देने की धमकी भी दी है. व्यापारी ने रंगदारी की सूचना बिजनौर थाना पुलिस को दे दी है. पुलिस की ओर से व्यापारी को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है.
क्या है मामला
- थाना कोतवाली शहर के जाटान मोहल्ले में रहने वाले अशोक वर्मा एक मेडिकल स्टोर के मालिक हैं.
- पत्र और फोन कॉल के माध्यम से इनसे कुछ बदमाशों ने रंगदारी मांगा है.
- पीड़ित का कहना है कि 5 लाख की रंगदारी न देने पर उसके बेटे को मौत के घाट उतार देने की धमकी मिली है.
- पीड़ित ने इस रंगदारी को लेकर थाना कोतवाली शहर बिजनौर में तहरीर दे दी है.
- पुलिस की तरफ से पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है.