उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: बदमाशों ने व्यापारी से मांगी 5 लाख की रंगदारी - बदमाशों ने व्यापारी से मांगी 5 लाख की रंगदारी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने रंगदारी का पैसा न मिलने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है.

etv bharat
पांच लाख की मांगी गई रंगदारी.

By

Published : Nov 30, 2019, 3:20 PM IST

बिजनौर:जिले में बदमाशों ने पत्र और फोन के माध्यम से एक व्यापारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. बदमाशों ने मेडिकल स्वामी के घर पर पत्र भेजकर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. वहीं रंगदारी की रकम न देने पर उसके बेटे को मौत के घाट उतार देने की धमकी भी दी है. व्यापारी ने रंगदारी की सूचना बिजनौर थाना पुलिस को दे दी है. पुलिस की ओर से व्यापारी को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है.

पांच लाख की मांगी गई रंगदारी.

क्या है मामला

  • थाना कोतवाली शहर के जाटान मोहल्ले में रहने वाले अशोक वर्मा एक मेडिकल स्टोर के मालिक हैं.
  • पत्र और फोन कॉल के माध्यम से इनसे कुछ बदमाशों ने रंगदारी मांगा है.
  • पीड़ित का कहना है कि 5 लाख की रंगदारी न देने पर उसके बेटे को मौत के घाट उतार देने की धमकी मिली है.
  • पीड़ित ने इस रंगदारी को लेकर थाना कोतवाली शहर बिजनौर में तहरीर दे दी है.
  • पुलिस की तरफ से पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: BHU साउथ कैंपस के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, 4 छात्र घायल

इस प्रकरण से संबंधित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details