उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, गंभीर हालत में इलाज जारी - firing on youth in bijnor

बिजनौर में वैन सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

bijnor
युवक पर फायरिंग

By

Published : Jan 18, 2021, 7:18 PM IST

बिजनौरः वैन में सवार अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है.

युवक को मारी गोली
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड पर शहजाद नामक युवक अपनी बाइक से खासपुरा जा रहा था. इसी दौरान वैन में सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से बाइक पर सवार युवक सड़क पर गिर गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक शहजाद को बिजनौर जिला अस्पताल पहुंचाया.

दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप
दिनदहाड़े हुई फायरिंग से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. बिजनौर एसपी सिटी और सीओ पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. वहीं दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन ने बताया कि अज्ञात वैन सवार बदमाशों ने शहजाद नाम के युवक को गोली मारी गई है. युवक के कंधे में गोली लगी. एसपी सिटी ने बताया कि घायल युवक शहजाद का ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details