बिजनौरःजिले केथाना नहटौर में एक पेट्रोल पंप में पुरानी रंजिश को लेकर दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने खुलेआम फायरिंग की है. इस फायरिंग के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाल लिया है. इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पेट्रोल पंप पर दो गुटों में हुई मारपीट के बाद तमंचे से फायरिंग कर आतंक फैलाने वाले युवक सीसीटीवी में कैद हो गए है.
रंजिश के कारण खुलेआम फायरिंग, लोगों में दहशत - बिजनौर में फायरिंग
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर खुलेआम फायरिंग कर दी गई. इससे लोगों में दहशत फैल गई.
बिजनौर
इसे भी पढ़ेंः ट्रैक्टर से टकराया टैंकर, आग में जिंदा जल गया ड्राइवर
पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्त
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर ली है. उनके मोटरसाइकिल नंबर भी ट्रेस हो गए हैं. अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लग गई है.