उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंजिश के कारण खुलेआम फायरिंग, लोगों में दहशत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर खुलेआम फायरिंग कर दी गई. इससे लोगों में दहशत फैल गई.

बिजनौर
बिजनौर

By

Published : Apr 23, 2021, 8:35 PM IST

बिजनौरःजिले केथाना नहटौर में एक पेट्रोल पंप में पुरानी रंजिश को लेकर दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने खुलेआम फायरिंग की है. इस फायरिंग के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाल लिया है. इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पेट्रोल पंप पर दो गुटों में हुई मारपीट के बाद तमंचे से फायरिंग कर आतंक फैलाने वाले युवक सीसीटीवी में कैद हो गए है.

खुलेआम फायरिंग
इस तरह हुई घटनाबिजनौर के नहटौर में एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो गुटों में किसी बात को लेकर शाम में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पहले मारपीट हुई और बाद में गुट में शामिल कुछ युवकों ने दूसरे युवक पर हमला करते हुए तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग करते ही वहां भगदड़ मच गई. कुछ लोगों ने पेट्रोल पंप के केबिन में घुसकर अपनी जान बचाई. यह सारी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

इसे भी पढ़ेंः ट्रैक्टर से टकराया टैंकर, आग में जिंदा जल गया ड्राइवर

पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्त
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर ली है. उनके मोटरसाइकिल नंबर भी ट्रेस हो गए हैं. अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details