बिजनौर: CJM कोर्ट में गोली चली है. गोली चलने से एक कोर्ट मोहर्रिर और एक सिपाही घायल हो गए हैं. वहीं गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर शहनवाज की मौत हो गई. बड़ी संख्या में पुलिस सीजीएम परिसर में मौजूद है.
बिजनौर: CJM कोर्ट में चली गोली, एक की मौत, सिपाही घायल - bijnor police
यूपी के बिजनौर के CJM कोर्ट में गोली चली है. गोली चलने से एक बदमाश और एक सिपाही घायल हो गए. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बिजनौर के CJM कोर्ट में चली गोली.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिला जस कोर्ट में पेशी पर आए हत्या के दो आरोपियों शहनवाज और दानिश पर तीन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद जज के सामने सरेंडर कर दिया.