बिजनौर: जिले के थाना कोतवाली शहर के गांव झलरा में वर्चस्व कायम करने को लेकर दो गुटों में हाईवे पर फायरिेंग होने लगी. दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर घरों में बैठे लोगों में डर का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बिजनौर में हाईवे पर दिनदहाड़े हुई दो पक्षों में फायरिंग - बिजनौर में दो पक्षों मे फायरिंग
यूपी के बिजनौर में शनिवार को दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों में फायरिंग हुई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
हाईवे पर हुई फायरिंग
मामला थाना कोतवाली शहर के गांव झलरा का है. दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे पर शनिवार दिनदहाड़े दो गुट क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने को लेकर फायरिंग करने लगे. लगभग 15 मिनट तक दोनों पक्षों में फायरिंग होती रही. गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घरों में बैठे लोगों में दहशत फैल गई. उधर, दिनदहाड़े हाईवे पर फायरिंग की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद गांव में दबिश देकर गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन ने बताया कि छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.