उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्नीचर शोरूम में लगी आग, 20 लाख का सामान खाक - फर्नीचर शोरुम में आग

बिजनौर में धामपुर थाना क्षेत्र के एक फर्नीचर शोरूम में आग लगने से 20 लाख का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

फर्नीचर शोरुम में लगी आग.
फर्नीचर शोरुम में लगी आग.

By

Published : Jan 1, 2021, 5:30 PM IST

बिजनौर : जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में एक फर्नीचर शोरूम में दोपहर में अचानक आग लग गई. आग लगने से शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयानक थी कि आस-पास रह रहे लोगों में दहशत फैल गई. वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

दरअसल धामपुर थाना क्षेत्र के बन्दूकचियांन मोहल्ले के रहने वाले दीपक का फर्नीचर की दुकान है. दोपहर में अचानक से शार्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गई. इस अग्नीकांड में शोरूम में रखा 20 लाख रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया. लोगों ने आग लगने की सूचना शोरूम मालिक को दी. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही समय में शोरुम में रखे लकड़ी के सामान को जलाकर राख कर दिया.

वहीं सूचना पर देर से पहुंची दमकल गाड़ी ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. दुकान मालिक दीपक का कहना है कि इस आग से लगभग 20 लाख का फर्नीचर जलकर खाक हो गया है. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details