बिजनौर: चांदपुर क्षेत्र में कपड़े की दुकान में अचानक से आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा कपड़े का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान में आग लगने की वजह से दुकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बहरहाल, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
जनपद के चांदपुर क्षेत्र के ढाली बाजार में राम किशन दास बजाज की दुकान की दूसरी मंजिल पर कपड़े की दुकान पर आग लग गई. पता चला है कि विशाल स्टोर नाम से इस कपड़े की दुकान के दूसरे मंजिल पर मंगलवार सुबह तड़के अचानक आग लगी है. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम, नगर पालिका चांदपुर के दो टैंकरोंं ने भी काफी प्रयास किये. अचानक से दुकान में लगी आग से पूरे मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं इस आग की वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ है.