बिजनौर:थाना कोतवाली शहर के ईदगाह रोड पर कहासुनी को लेकर कुछ लोगों ने पथराव किया. दरअसल कहासुनी में एक पक्ष के चार लड़कों ने एक समुदाय के घर पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. बाद में दोनों पक्षों में मारपीट और दोनों तरफ से पथराव हुआ. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों पक्षों में किस बात को लेकर विवाद था.
बिजनौर: मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव, दो घायल - बिजनौर पुलिस
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर पथराव हो गया. जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों पक्षों में किस बात को लेकर विवाद था.
दो पक्षों में पथराव.
क्या है पूरा मामला:
- मामला कोतवाली शहर के ईदगाह का है.
- शिवा नाम का युवक अपने चार साथियों के साथ आया और अरशद से कहासुनी करने लगा.
- कहासुनी इतनी बढ़ी की बाद में आरोपी युवक ने पथराव शुरू कर दिया.
- इसके बाद दूसरे पक्षों के लोगों ने भी पथराव कर दिया.
- अभी यह नहीं पता चल पाया है कि शिवा और अरशद में किस बात को लेकर विवाद चल रहा था.
- पथराव में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए.
- मौके पर भारी तादाद में पुलिस पहुंची जहां कई लोगों को हिरासत में ले लिया.