उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बच्चों और पत्नी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी, बिजनौर लाए गए शव - बिजनौर खबर

यूपी के बिजनौर के गांव नयागांव के एक परिवार के चार सदस्यों ने संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

etv bharat
पिता ने अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ की आत्महत्या.

By

Published : Feb 29, 2020, 2:53 PM IST

बिजनौर:जिले के गांव नयागांव के एक परिवार के चार सदस्यों ने संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली. गांव में परिवार के चार सदस्यों की मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया. गांव से परिजन चारों मृतक का शव लेने के लिए शुक्रवार को गाजियाबाद चले गए थे. चारों शव शनिवार को गांव पहुंच गए हैं.

पिता ने अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ की आत्महत्या.

12 वर्षों से गाजियाबाद में रह रहा था
थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी राजेश सिंह के तीन बेटे धीरज कुमार, नीरज कुमार व राहुल कुमार है, जिनमें से बड़ा बेटा धीरज कुमार कई वर्षों से गाजियाबाद में स्टील की रेलिंग और गेट बनाने का काम करता है. उसने अपने साथ गांव के चार-पांच लड़के काम करने के लिए लगा रखे थे. धीरज लगभग 12 वर्षों से अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के अर्थला इलाके में किराए के मकान में रहता था.

परिजनों में मचा कोहराम
गुरुवार रात धीरज ने अपनी पत्नी काजल, दो साल के बेटे ध्रुव और पांच साल की बेटी एकता की हत्या कर दी. धीरज कुमार ने परिवार के सदस्य की हत्या के बाद खुद ने भी घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. धीरज कुमार समेत पूरे परिवार की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में धीरज के माता-पिता और दो भाई रहते हैं.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: शॉर्ट सर्किट से ब्रश कारखाने में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

मृतक के चाचा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे सूचना मिलते ही मृतक धीरज के पिता राजेश, मां सरोज व पूर्व ग्राम प्रधान चन्द्रपाल सिंह समेत परिवार के लोग गाजियाबाद रवाना हो गये थे. मृतक परिवार के पिता पर जोत की लगभग 5 बीघा जमीन है. पता चला है कि परिवार की माली हालत कमजोर है. घटना के पीछे आर्थिक तंगी व बेटे की गम्भीर बीमारी भी बताई जा रही है. साथ ही साथ ये भी पता चला है कि धीरज के लिखे सुसाइड नोट में पत्नी की बेवफाई का भी आरोप लगाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details