उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ना भुगतान न होने से नाराज किसानों ने ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन - किसान

गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर बिजनौर में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया. किसान शुगर मिल मालिकों से पिछले साल के गन्ने के भुगतान की मांग कर रहे थे.

bijnor

By

Published : Feb 27, 2019, 8:19 PM IST

बिजनौर : भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार को किसानों ने दिल्ली से कोटद्वार जा रही गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया. किसान शुगर मिलों से पिछले साल के गन्ने का पेमेंट न मिलने से नाराज थे. वहीं कुछ किसान रेलवे ट्रैक पर भी बैठ गए. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के समझाने पर किसानों ने ट्रेन को आधे घंटे देर से रवाना किया.

ट्रेन रोककर प्रदर्शन करते किसान.


चांदपुर शुगर मिल पर पिछले साल के गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसान लगातार तहसील और कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी शुगर मिल के मालिक किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया.

पेमेंट की मांग को लेकर किसान ट्रैक पर बैठ गए. किसान नेता दिगंबर सिंह ने बताया कि कई बार जिलाधिकारी से बात हुई कि मिल मालिकों को बुलाकर किसानों के बकाया पेमेंट को दिलाया जाए. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. मजबूरन किसानों को ट्रेन को रोकना पड़ रहा है. वहीं जिला प्रशासन और किसानों की बातचीत के बाद किसानों ने रेलवे ट्रैक से उठकर ट्रेन को जाने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details