उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को दिखाए काले झंडे, फेंके जूते-चप्पल - बिजनौर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के काफिले का विरोध

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के काफिले को किसानों ने काले झंडे दिखाए और काफिले पर जूते-चप्पल भी फेंके. पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में लिया है.

बिजनौर
बिजनौर

By

Published : Mar 22, 2021, 8:48 PM IST

बिजनौरः उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित किए जा रहे हैं. बिजनौर जिले में भी सोमवार को इसी के तहत धामपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जब कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे तभी कई किसानों ने नये कृषि कानून के विरोध में काफिले पर जूते-चप्पल फेंके और काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया. काफिले के बीच हंगामा करते हुए पुलिस ने कमान संभालते हुए कई किसानों को हिरासत में ले लिया.

किसानों का विरोध प्रदर्शन

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी नेता का बयान, नहीं सुधरे तो 35 साल बाद दूसरे पाकिस्तान की उठेगी मांग

रसीदपुर पर हंगामा
काफिले के विरोध की घटना रसीदपुर की पास हुई. जिले के धामपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल साथ ही परिवहन मंत्री अशोक कटारिया का द्वारा किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ था. यहां से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जब वापस लौट रहे थे तभी बिजनौर के रसीदपुर गढ़ी में किसानों ने काफिले को घेरने का प्रयास किया. नये कृषि कानून का विरोध करते हुए जूते-चप्पल फेंके और काले झंडे दिखाए. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष से किसान नये कृषि कानून समझना चाहते थे. इसके लिए सभी रास्तों पर किसान खड़े थे पर उन्होंने छिपकर निकलने का प्रयास किया. किसानों ने विरोध किया तो पुलिस ने हिटलरशाही दिखाते हुए किसानों को हिरासत में लिया. अगर यह हिटलर शाही इसी तरह चलती रही तो किसान जिले के थानों का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details