उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः बाढ़ को लेकर किसानों में आक्रोश, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन - बिजनौर में किसानों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भारी संख्या में ग्रमीणों ने तट बंध बनाये जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि हर साल जिले के गंगा से सटे कई गांव बाढ़ की चपेट में आकर बर्बाद हो जाते हैं.

बाढ़ को लेकर किसानों का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 5, 2019, 11:21 PM IST

बिजनौरः जिले के गंगा किनारे बसे गांवों के किसानों ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गंगा किनारे बसे 28 गांवों के किसानों ने बाढ़ के पानी से बचाव के लिए डीएम को एक ज्ञापन सौंपा.

किसानों की मांग है कि उनके इलाके में बालावाली से रावली तक गंगा के किनारे करीब 28 गाव आते हैं. यहां प्रतिवर्ष गंगा के कटान के चलते गांव वालों की जमीन गंगा में समा जाती है और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

बाढ़ को लेकर किसानों का प्रदर्शन.

बाढ़ की समस्या को लेकर किसान कई बार जिला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी इन गांव में आने वाले बाढ़ के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी इंतजाम नहीं किए गए.

पढ़ेंः- बिजनौर: टंकी पर चढ़ा युवक, काफी देर तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

लगातार बढ़ रहे नदियों के जलस्तर के कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में आने वाले हैं. जिसको लेकर इन गांव में रहने वाले किसान काफी परेशान हैं. इसी को लेकर एक ज्ञापन आज जिलाधिकारी को दिया गया है. आगे की रणनीति तैयार की जा रही है.
-दिगम्बर सिंह, जिला अध्यक्ष, किसान यूनियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details