बिजनौरः भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक पार्टी के तले किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया. इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के अराजनीतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष दिगंबर सिंह की अगुवाई में मंगलवार को सैकड़ों किसान पैदल और ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रदर्शन करने के लिए कलेक्ट्रेट जाते समय नुमाइश ग्राउंड पर लगी बैरिकेडिंग हटा दिया. इस दौरान किसानों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. इसके बाद किसान कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर ट्रैक्टर खड़ा करके अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
किसानों का साफ तौर से कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा जो चुनाव के समय किसानों को लेकर वादे किए गए थे, उन वादों को पूरा नहीं किया गया है. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा किसानों पर बिजली का अतिरिक्त भार सौंप दिया गया है, जिसको लेकर किसान परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि कई शुगर मिलों द्वारा समय से गन्ने का पेमेंट नहीं किया जा रहा है, जिससे वह प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.