बिजनौर : जिले में भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज बिजली बिल की गड़बड़ी को लेकर विद्युत विभाग के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. किसानों ने इस दौरान एसडीओ और जेई को बंधक बना लिया. उन्होंने जेई पर उपभोक्ताओं से रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया.
बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर किसानों ने किया हंगामा, रिश्वत का आरोप - बिजली विभाग
बिजनौर में बिजली विभाग के कार्यालय का धेराव कर किसानों ने एसडीओ और जेई को बंधक बना लिया. किसानों ने इस दौरान जेई पर उपभोक्ताओं से रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया.
किसानों ने किया हंगामा.
दरअसल जिले के बढ़ापुर क्षेत्र के तैयबपुर गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से ली गई रिश्वत के विरोध में और बिजली बिल की गड़बड़ी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने बिजली विभाग के जेई और एसडीओ को बंधक बनाकर आरोप लगाया कि विभाग के कर्मचारी बिजली बिल में गड़बड़ी को सुधारने के नाम पर रिश्वत वसूलते हैं. हंगामे की सुचना पर बिजली घर बढ़ापुर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला.