उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विरोध में प्रदर्शन - भारतीय किसान यूनियन

यूपी के बिजनौर के किरतपुर थाने में युवा किसान अध्यक्ष सहित 25 किसानों पर पुलिस द्वारा मुकदमा लिखा गया था. इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं द्वारा पराग डेयरी पहुंचकर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया.

etv bharat
मुकदमे को लेकर किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 15, 2020, 3:09 PM IST

बिजनौर: जिले के किरतपुर थाने में पुलिस और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश युवा अध्यक्ष दिगंबर सिंह को लेकर थाने में कहासुनी हो गई थी. इस मामले को लेकर किरतपुर थाने में युवा किसान अध्यक्ष सहित 25 किसानों पर पुलिस द्वारा मुकदमा लिखा गया था. इस मामले को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारी संख्या में पराग डेयरी पहुंचकर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पराग डेयरी पहुंचे. प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया.

भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह और कार्यकर्ताओं के एक मामले को लेकर किरतपुर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर से कहासुनी हो गई थी. इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें किसान युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह द्वारा थाने के इंस्पेक्टर को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने दिगंबर सिंह सहित 25 भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया था. इसी मुकदमे को लेकर किसान यूनियन व पुलिस प्रशासन के बीच के मनमुटाव को दूर करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने पराग डेयरी पहुंचकर किसानों से वार्ता की.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का कहना है कि किसान और पुलिस प्रशासन के बीच जो मनमुटाव है, उसे दूर करने के लिए हम यहां पर इकट्ठा हुए हैं. अभी हाल ही में कुछ किसानों पर पुलिस द्वारा मुकदमा लिख दिया गया था, जो कि गलत है. इसी को लेकर हम यहां आए हैं और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से इस मामले को लेकर बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details