उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर : बकाया गन्ना भुगतान व पर्ची को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी

यूपी के बिजनौर जनपद में किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसान गन्ना कार्यालय पर तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने कई सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा और किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की.

गन्ना भुगतान व पर्ची को लेकर किसानों का प्रदर्शन.
गन्ना भुगतान व पर्ची को लेकर किसानों का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 15, 2020, 6:46 PM IST

बिजनौर : जनपद में किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसान गन्ना कार्यालय पर तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने कई सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा और किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है. किसानों का आरोप है कि जिले की सभी 9 शुगर मिलों द्वारा अभी तक किसानों के गन्ने का पूरा पेमेंट नहीं दिया गया है. दशहरा और दिवाली के त्योहार को लेकर भी जिला प्रशासन मिल मालिकों से किसानों को पेमेंट दिलाने के लिए कुछ नहीं कर रहा है.

दरअसल, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसान तीन दिन से गन्ना कार्यालय पर गन्ने की पर्ची और बकाया पैमेंट को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की. धरना दे रहे किसानों ने आरोप लगाया कि किसान जितना परेशान आज प्रदेश की योगी सरकार में है इतना परेशान किसी सरकार में नहीं हुआ है. योगी सरकार में किसानों का खुलकर उत्पीड़न हो रहा है. किसानों पर वसूली को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही उन पर तरह-तरह के आरोप लगाकर मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं.

गन्ना भुगतान व पर्ची को लेकर किसानों का प्रदर्शन.

उधर मिल मालिकों द्वारा गन्ने की पर्ची देने की जगह किसानों को मोबाइल पर मैसेज किया जा रहा है. ज्यादातर किसान पढ़े-लिखे नहीं है, जिससे उन्हें समस्या हो रही है. किसानों की मांग है कि इस प्रथा को खत्म कर पुरानी प्रथा को लागू किया जाए. मिल स्वामी गन्ने का समय से भुगतान नहीं कर रहे जिससे किसान परेशान हैं. जब भी किसानों ने गन्ना भुगतान की आवाज उठाई तब-तब प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें केवल झूठा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया. किसानों ने मांग की है कि किसानों पर हो रहे अत्याचारों को बंद किया जाए और गन्ना भुगतान समय से दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details