बिजनौर:कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर गत 16 दिन से कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांग को सुनने के लिए न तो कोई जिम्मेदार अधिकारी उनके पास आया और न ही उनके गन्ने का बकाया भुगतान हुआ.
बिजनौर: गन्ने के बकाया भुगतान की मांग पर 16 दिन से धरने पर बैठे किसान - धरने पर बैठे किसान खबर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान अपना हक लेने के लिए 16 दिन से धरने पर बैठे हैं. गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने धरना प्रर्दशन किया है.
गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने धरना प्रर्दशन किया.
16 दिन से धरने पर बैठे हैं किसान
- किसानों का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद किसानों का 14 दिन में मिल मालिकों द्वारा गन्ने का भुगतान कराया जाना था.
- साथ ही भुगतान न होने पर किसानों को ब्याज सहित भुगतान दिया जाना था.
- किसान 16 दिनों से गर्मी के इस मौसम में धूप में धरने पर बैठे हैं.
- प्रशासन द्वारा जब तक मांगें पूरी नहीं मानी जाएंगी तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे.
- प्रधानमंत्री को जन्मदिन गन्ने का बकाया का भुगतान करके तोहफे के रूप में कर देना चाहिए.
- आज किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर: सौतेली मां ने मासूम बच्ची की गला घोंटकर की हत्या, गिफ्तार