उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली जा रहे किसानों ने बिजनौर में किया हाईवे जाम - ट्रैक्टर परेड

ट्रैक्टर परेड में शामिल होने दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने बिजनौर में रोक लिया, जिसके बाद किसानों ने सड़क पर ही ट्रैक्टर खड़ा करके जाम लगा दिया है. पुलिस लगातार किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसान अपनी बात पर अड़े हैं.

हाइवे जाम
किसानों ने किया हाइवे जाम

By

Published : Jan 22, 2021, 6:44 PM IST

बिजनौरः 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले ट्रैक्टर परेड में जिले के किसान नेता ट्रैक्टर लेकर शामिल होने जा रहे थे. किसानों को पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद किसानों ने सड़क पर ही ट्रैक्टर खड़ाकर जाम लगा दिया है. किसान नेताओं का साफ कहना है कि या तो वे दिल्ली जाएंगे वरना उनका धरना यहीं शुरू हो जाएगा.

भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शुक्रवार को दिल्ली जाने के लिए यूनियन के कार्यालय रसीदपुर घड़ी से निकले थे. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने बाईपास पर किसानों को रोकने का प्रयास किया और वहां पर बैरिकेडिंग लगा दी, लेकिन किसानों ने बैरिकेडिंग हटाते हुए ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिए. इसके बाद बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने शुगर मिल के सामने किसानों के ट्रैक्टरों को रोक लिया.

पुलिस और किसानों के बीच तनाव जारी
किसानों का दिल्ली जाने को लेकर हंगामा और नारेबाजी जारी है. भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह का साफ कहना है कि या तो वह दिल्ली जाएंगे वरना उनका धरना प्रदर्शन यहीं शुरू हो जाएगा. फिलहाल पुलिस और किसानों के बीच जोर आजमाइश जारी है. किसान अभी अपने ट्रैक्टर के काफिले के साथ शुगर मिल के सामने ही रुके हैं. यहां पर पुलिस ने किसानों को रोक रखा है.

किसान अपनाएंगे नया तरीका
दिगंबर सिंह का कहना है कि किसी भी हालत में किसान 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में शामिल होंगे. अगर किसानों को प्रशासन द्वारा जबरन रोका गया तो किसान अपने तरीके से दिल्ली पहुंचने का प्रयास करेंगे. अगर कोई घटना-दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details