उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर के किसान ने खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर - bku

कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर ब्लॉक के गांव खेड़की के एक किसान ने भी अपनी 3 बीघा में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया. अब फसल को जोतने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

किसान ने खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर
किसान ने खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर

By

Published : Mar 2, 2021, 1:03 PM IST

बिजनौर: कृषि बिल के विरोध में लगातार किसानों द्वारा अपने खेत की फसलों को नष्ट किया जा रहा है. बिजनौर में अब तक कई किसानों ने अपनी फसल को नष्ट करके कृषि बिल का विरोध किया है. अभी हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसानों से फसल को नष्ट करके कृषि बिल का विरोध करने के लिए कहा था. जिसके बाद से लगातार किसानों द्वारा अपने खेतों में खड़ी फसलों को जोता जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को भी जिले में किसान ने खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाया.


कृषि बिल के विरोध में किसान ने जोती फसल

इसी कड़ी में कल बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर ब्लॉक के गांव खेड़की के रहने वाले सुरेंद्र ने अपनी 3 बीघा में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है.

लगातार किसान कर रहे फसल को नष्ट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में लगातार किसानों द्वारा खेतों में खड़ी फसल को जोतकर कृषि बिल का विरोध किया जा रहा है. किसानों का साफ तौर से कहना है जब तक कि सरकार द्वारा तीनों कृषि बिल को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक किसान अपने खेत के गन्ने को इसी तरीके से जोतता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details