उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने लगाई महापंचायत, प्रशासन को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम - mahapanchayat

बिजनौर में चार फरवरी को हुए किसानों पर हुई लाठीचार्ज को लेकर मंगलवार को किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें किसानों ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया.

किसानों ने लगाई महापंचायत

By

Published : Feb 13, 2019, 6:06 AM IST

बिजनौर : कलेक्ट्रेट में हुई लाठीचार्ज को लेकर किसानों ने मंगलवार को रसीदपुर गढ़ी गांव में आजाद किसान यूनियन के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया. किसानों की महापंचायत में कई दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वहीं किसानों ने प्रशासन को मुकदमा खत्म करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

किसानों ने लगाई महापंचायत


आजाद किसान यूनियन के बैनर तले चार फरवरी को किसानों ने बकाए गन्ने के भुगतान को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस में प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस के सामने चिता लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. जिस पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पानी की बौछार कर उन पर लाठीचार्ज कर दिया था. साथ ही अगले दिन किसानों पर शांति भंग और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था.


इसको लेकर किसानों को अन्य दल का समर्थन भी मिल गया था. इस बर्बरता को लेकर मंगलवार को एक महापंचायत कर जिला प्रशासन के खिलाफ किसानों ने रणनीति तैयार करने का काम किया है. आजाद किसान यूनियन के पार्टी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस में आए सभी दल के लोगों ने जिला प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है. जिसमें किसानों पर लगी सभी धाराओं को खत्म कराया जाए. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और बकाए गन्ने का भुगतान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details