उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: जमीन विवाद में बुजुर्ग किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - bijnor updates news

बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के बड़े बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के आधार पर हत्या आरोपी की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
जमीन विवाद में बुजुर्ग किसान की हत्या.

By

Published : Feb 29, 2020, 5:33 PM IST

बिजनौर: जिले के नहटौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ी जट गांव में रामपाल नाम के बुजुर्ग किसान की शुक्रवार को सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी गई. मामले में मृतक किसान के बड़े बेटे सत्यवीर ने अपने छोटे भाई स्वर्गीय करण के बेटे विशाल और उसकी पत्नी संगीता पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.

जमीन विवाद में बुजुर्ग किसान की हत्या.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक जांच के आधार पर हत्या का सुराग पता लगाने में जुटी हुई है.

जांच के आधार पर हत्या आरोपी की तलाश जारी
एसपी देहात संजय सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग की हथौड़े से वार करके हत्या की गई है. मृतक किसान के बेटे द्वारा थाने में तहरीर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है . जांच के आधार पर हत्या आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.

इसे पढ़ें:-लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details