उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान की मौत - farmer died in naipur village

यूपी के बिजनौर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. किसान का नाम हुकुम सिंह था. वह शनिवार की सुबह खेत में पानी देने के लिए गया था.

बिजनौर समचार.
किसान की मौत.

By

Published : May 9, 2020, 4:33 PM IST

बिजनौर: जनपद में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. किसान हुकुम सिंह सुबह खेत में पानी देने के लिए गया हुआ था. खेत में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था. तार की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई.

नाईपुर गांव का रहने वाला किसान हुकुम सिंह शनिवार सुबह लगभग 4 बजे अपने खेतों में पानी देने के लिए गया था. अंधेरे में काम कर रहा किसान अचानक से खेत में पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. तार में आ रहे करंट की वजह से किसान की मौत हो गई. सुबह अन्य किसान अपने खेतों में काम करने पहुंचे तो किसान का शव खेत में पड़ा मिला. मामले की जानकारी किसानों ने हुकुम सिंह के परिजनों को दी.

किसान हुकुम सिंह के बड़े भाई महेंद्र ने बताया कि वह खेत में पानी देने के लिए गया था. खेत में बिजली का तार टूटा हुआ पड़ा था. तार में करंट था. करंट लगने से भाई की मौत हो गई. उसका भाई अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details